Search
Close this search box.

प्रशासन ने नगर के एक विवादित भूखण्ड को कराया गया कुर्क

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका सोनभद्र के वार्ड 17 में स्थित दीप नगर तालाब के पूरबी भीटे पर एक विवादित भूखण्ड को आज सदर एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कुर्क किया गया। वही विपक्षी द्वारा जिला प्रशासन पर पूरी रात राजनीतिक और उच्चस्तरीय अधिकारियों से दबाव इस बात को लेकर बनाया जाता रहा की उन्हें पुनः कब्जा दिलाया जाय लेकिन जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्रवाई किया।


बताते चले कि प्रस्तुत वाद की कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राबर्ट्सगंज की आख्या दिनांक 23.11.2022 के आधार पर प्रारम्भ की गयी। उक्त आख्या से समाधान होने पर विवाद की सम्भावना के दृष्टिगत धारा-145 (1), द०प्र० संहिता का आदेश दिनांक 06.12.2022 को पारित किया गया। नोटिस तामिला के उपरान्त उभयपक्ष न्यायालय उपस्थित्त आये एवं अपना-अपना कथन प्रस्तुत किये। दौरान सुनवाई मुकदमा यह तथ्य संज्ञान में लाया गया कि विवादित भूखण्ड जिसकी चौहद्दी निम्नांकित है, के कब्जे के प्रश्न को लेकर पक्षों के गम्भीर विवाद व तनाव चला आ रहा है। किसी भी समय निम्नांकित भूखण्ड व चौहद्दी पर कब्जे को लेकर अप्रिय घटना घट सकती है। प्रश्नगत प्रकरण में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु द०प्र० संहिता की धारा-146 (1) के अन्तर्गत कुर्क किया जाना न्यायोचित प्रतीत होता है।

उप जिला मजिस्ट्रेट, राबर्ट्सगंज इस आदेश पर की विवादित आराजी जिसकी चौहद्‌दी निम्नांकित है, को अविलम्ब कुर्क करके अपनी अभिरक्षा में रखें। आदेश की प्रमाणित प्रति प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राबर्ट्सगंज को अनुपालनार्थ भेजी जाय। अनुपालन रीति पृष्ठांकन करते हुए न्यायालय को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विवादित नं0-438, स्थित मौजा टांड के डौर उर्फ राबर्ट्सगंज. थाना-राबर्ट्सगंज, जनपद-सोनभद्र। चौहद्दी

उत्तर: मकान राजस्थान कम्पनी प्रड्यूसर हरी पाण्डेय

पूरब पुराना रहायशी मकान व सहन प्रथम पक्ष, अविवादित व पक्की सड़क। दक्षिण ओम प्रकाश वगैरह।…

पश्चिम खण्डजा रास्ता व वीमनगर तालाब।

तफ‌सील पैमाईश लम्बाई 107 फीट, चौड़ाई-33 फीट

Leave a Comment

News Express Bharat
85
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat