Search
Close this search box.

फिल्मी गानों पर ड्राँस करते नजर आ रहे शिक्षकगण, जिसका वीडियो हो रहा हैं वायरल।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । एक पिता अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर बड़ा अफसर बनाना चाहता है, लेकिन उसे क्या मालुम जो बच्चा जिस स्कूल मे शिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान होना चाहिये । जिस स्कूल मे उसका बच्चा पढने जा रहा है वहाँ शिक्षक दिवस पर बच्चों के साथ शिक्षक व शिक्षिकायें फिल्मी गानों पर ड्राँस करते नजर आ रहे है । जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शिक्षक दिवस पर फिल्मी गीतों पर शिक्षको के थिरकने को लेकर एक विडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता नजर आने से कस्बेवासीयों के साथ सभी हैरान नजर आए। गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह पर का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों के सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम फूहड़ गानों की पार्टी में बदल गया जिसमें संस्कारी गीत और संगीत के बजाय पर टीचर भी फिल्मी गानों पर खूब झुमे।

शिक्षक दिवस पर स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं का फ़िल्मी गानों पर ड्रान्स का वीडियो वायरल। स्कूल में अध्यापक व अध्यापिकाओं के आलावा बच्चे भी मस्ती करते नजर आये। वही शिक्षक शिक्षिकायें व बच्चे फ़िल्मी गाना.. “पिले पिले ओ मेरे राजा, पिले पिले ओ मेरी रानी”.. पर ड्रान्स करते हुये नजर आ रहे हैं। गाना बरसात के मौसम में, तन्हाई के आलम में, मै घर से निकल आया, बोतल भी उठा लाया, भरी बरसात में पिलने दो पिलने दो जैसे गानों पर थिराकाते दिखे अध्यापक।

तो गाना “होश ना खबर हैं ये कैसा असर हैं तुमसे मिलने के बाद दिलबर… दिलबर दिलबर जैसे गाने पर थिरके बच्चे अध्यापक व अध्यापिकायें।

यह विद्यालय सोनभद्र जनपद के घोरावल शिक्षा क्षेत्र के The Education Circle Public School (दी एजुकेशन सर्किल स्कूल घोरावल का बताया जा रहा हैं।

घोरावल थाना क्षेत्र के कस्बे में संचालित (दी एजुकेशन सर्किल पब्लिक स्कूल घोरावल) The Education Circle Public School में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसके दौरान शिक्षको का सम्मान किया। उसके बाद विद्यालय के एक कमरे का फीता काटकर शुभारंभ करती नजर आ रहे हैं विद्यालय के प्रबंधक के साथ शिक्षक व शिक्षिकायें। इस कमरे में अलग तरह के कार्यक्रम मनोरंजन की ओर मुड गया। उसके बाद फिल्मी गानो का दौर जारी हो गया। जिसके बाद विद्यालय स्टाफ स्टेज पर थिरकने लगे। देखते देखते डांस पार्टी शुरू हो गई जहा विद्यालय के विद्यार्थी भी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ डांस पार्टी में शामिल हो गए। जिसके चलते शिक्षक दिवस ड्रान्स पार्टी मे तब्दील हो गई। जिसका कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विद्यालय मे डांस पार्टी होने की जानकारी मिल सकी। जिसको लेकर सभी हैरान नजर आए।
इस सम्बध मे विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्या से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन सम्पर्क नही हो सका।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat