अपने आप को नागिन बताने वाली युवती गुफ़ा मे सांप के साथ आई सामने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रवि देव पाण्डेय

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) इसे आस्था कहें या अंध विश्वास क्योंकि एक युवती का पहली बार नागिन बताने की कहानी अब दूसरी बार गुफ़ा में साँप के साथ नजर आ रही हैं वह साँप से सभी के सामने आने की विनती कर रही हैं।
एक बार फ़िर से नागिन बनी नीलम को देखने उमड़ रही हैं भारी भीड़। 3 महीने से गायब युवती एक गुफा में नागिन जैसी हालत में मिली थी और गुफा में जाकर नागिन बनी। जिसका जीभ निकालने और रेंगने वाला वीडियो वायरल हुआ था जिसको देखने के लिए काफ़ी भीड़ जुटी थी।
नागिन बनने की सूचना मिलाने के बाद नीलम के परिजन भी गुप्ता धाम पहुंचे और वहां पूजा-पाठ करने के बाद उसे साथ लेकर को घर लौट गए थे। घर लौटने के बाद परिजनों ने जो कहानी बताई वह और हैरान करने वाली थी ।नागिन बनी युवती एक बार फ़िर चर्चा में हैं। नागिन युवती पुनः उसी गुफ़ा में पहुँच गयी हैं। उसका गुफ़ा में पहुँचना कोई बात नहीं हैं अचरज वाली बात युवती का एक साँप के साथ होना। युवती एक साँप के साथ पूजा पाठ करने और साँप से विनती करते हुये दिखाई दे रही हैं।बताते चलेंकी सावन के दूसरे सोमवार को सोशल मीडिया पर एक हैरत अंगेज वीडियो वायरल हुआ था। गुफा में एक लड़की किसी नागिन जैसी हरकतें कर रही है। जी हां… वीडियो में वह गुफा में लेटकर रेंगती हुई नजर आ रही थी । लगातार अपनी जीभ बाहर निकाल रही है। लड़की के ‘नागिन’ बन जाने के बारे में जब लोगों को पता चला तब गुफा में वे कीर्तन करने लगे। दरअसल, युवती की पहचान नीलम के रूप में हुई है। वह अपने घर से करीब 72 दिन पहले गायब हुई थी। वह झारखंड की रहने वाली है। लेकिन जिस गुफा में वह नागिन जैसी हरकतें कर रही है वह बिहार में है। जानकारी के मुताबिक, गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र के हुसरू गांव की नीलम गढ़वा जिले की सीमा से सटे और बिहार में स्थित गुप्ता धाम में नागिन जैसी हरकत करती दिख रही है।एक बार फ़िर से युवती नीलम का एक साँप के साथ वीडियो वयाराल हो रहा हैं जिसमे वह साँप से सभी जे सामने आने की बात कह रही हैं व साँप से विनती करते हुये कहती हैं की यह सबका अच्छा करें किसी का बुरा ना करें। अब एक बार फ़िर से ‘नागिन’ बनी नीलम को देखने के लिए जुट रही भीड़।

Leave a Comment