भाजपा नेता के भ्रमण में गायब मिले शिक्षक व शिक्षा मित्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

राष्ट्रीय पर्वों पर भी नहीं विद्यालय पहुंच रहे शिक्षक-ग्रामीणो का आरोप

बभनी। विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक विद्यालय अरझट में तैनात महिला शिक्षामित्र घर बैठकर तन्खवाह ले रही हैं।भाजपा नेता के गांव भ्रमण के दौरान यह मामले का खुलासा हुआ। वहीं तैनात शिक्षक दिनेश कुमार भी गायब मिले।

विकास खण्ड बभनी के अरझट गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष पन्नालाल ने आरोप लगाया कि गांव की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की किससे शिकायत करें कोई सुनने वाला नहीं है। तैनात शिक्षक व शिक्षामित्र विद्यालय नहीं आ रहे हैं। बभनी ब्लाक के अरझट प्राथमिक विद्यालय में भी महिला शिक्षा मित्र के मनमानी विद्यालय आने और जाने का मामला प्रकाश में आ है । यहां तैनात शिक्षा मित्र वर्षों से कागजों तक सिमट कर रह गई है। विकास खण्ड बभनी में चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हैं शिकायत पर भाजपा नेता सुधीर पाण्डेय ने गांव का भ्रमण कर अभिवावकों से शिक्षा-व्यवस्था पर बात की।ग्रामीणों ने बताया कि महिनों से शिक्षामित्र को देखा ही नही है ।और हर महीनें शिक्षामित्र को बेरोकटोक वेतन भी मिल रहा है। साथ ही तैनात शिक्षक दिनेश कुमार भी विद्यालय पर नहीं मिले । विद्यालय के तैनात शिक्षा मित्र मुनेश्वर प्रसाद ने भी बताया कि कितने दिन से नहीं आए यह रजिस्टर देखने के बाद सामने आएगा। विकास खण्ड के तैनात अधिकारी भी गायब रहने वाले शिक्षक शिक्षामित्रों पर नकेल नहीं कस पा रहे है। भाजपा नेता सुधीर पाण्डेय ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। साथ ही प्रकरण की जांच के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रकरण से अवगत भी कराने की बात कही है ।
इस बावत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने बताया कि अगर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षामित्र गायब है तो इनके विरूद्ध जांच कराकर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?