उड़ीसा जा रहा डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,ग्रामीणों में डीजल के लूट की मची होड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज कुमार

सैकड़ो लीटर गिरा हुआ डीजल उठा ले गए ग्रामीण,पुलिस ने संभाला मोर्चा,

बाल बाल बचे चालक और खलासी,

म्योरपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना के रासपहरी में बीजपुर- मुर्धवा  मार्ग पर भारत पेट्रोलियम का एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमे भरे डीजल के गिरने से ग्रामीणों में लूट की होड़ मच गयी।जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक और खलासी को सीएचसी पहुंचाया और टैंकर से गिरे डीजल को बाल्टी और डिब्बे में भर रहे ग्रामीणों को खदेड़ स्थित को सामान्य बनाया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगलसराय से डीजल लेकर उड़ीसा जा रहा भारत पेट्रोलियम का टैंकर बीजपुर – मूर्धवा मार्ग पर एक वाहन को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गया,जिससे सैकड़ो लीटर डीजल बहने लगा। वही टैंकर चालक शुभम और खलासी दिवाकर यादव दोनों को मामूली चोट आयी।

वही घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण टैंकर से गिर रहे डीजल को बाल्टी और डिब्बे में भरने लगे, पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित कर डीजल उठा रहे लोगो को हटाया और स्थित सामान्य है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चालक खलासी सुरक्षित है और इस घटना की जानकारी कंपनी को पहुंचा दिया गया है।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?