



नवीन कुमार
कोन (सोनभद्र) । परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों का ब्लॉक स्तरीय विज्ञान/गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपन्न हुआ, जिसमें 6 छात्र अपने मेघा के बदौलत जिले स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चुने गए। यूपीएस डोमा के छात्र विनीत कुमार, सीएस बोकराखाड़ी के 2 छात्र क्रमशः अवध, राजकेश्वर यूपीएस किशुनपुरवा आदित्य, यूपीएस देवातन गुलाम गौस तथा कोन से काजू कुमार ने जिला के लिए जगह बनाई।
क्विज प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जितेंद्र नाथ दुबे,वीडियो कोन एवम् विशिष्ट अतिथि लोकेश कुमार मिश्र, बीइओ कोन रहे। क्विज प्रतियोगिता को सफ़ल संचालन कराने में एआरपी रमेश सिंह, नीलमणि मिश्र, संतोष चौरसिया, अरविंद दुबे ने अहम भूमिका निभाई। अतिथियो द्वारा सभी सफ़ल छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित भी किया गया।