अमित मिश्रा
सीओ पुलिस लाइन डॉ चारू द्विवेदी के नेतृत्व चलाया गया अभियान
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)।जनपद में मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सीओ पुलिस लाइन डॉक्टर चारू द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार को सोनभद्र नगर के स्वर्ण जयन्ती चौक पर नुक्कड़ नाटक का अयोजन कर महिलाओ व बालिकाओ को जागरूक किया गया।
इस दौरान सीओ ने बताया कि स्वर्ण जयंती चौक पर पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ अथवा महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित व जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों के प्रति समाज में सकारात्मक चेतना का विकास करना रहा। वहीं मंदिरों, धार्मिक स्थलों, मेलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई।
सीओ ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मनचलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान में लगे पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता एवं मर्यादित व्यवहार के निर्देश भी दिए गए। मिशन शक्ति केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों पर विभिन्न वर्गों की महिलाओं को आमंत्रित कर सेवाओं की जानकारी दी गई।
सीओ पुलिस लाइन डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया
सार्वजनिक स्थलों पर स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध तत्काल सख्त विधिक कार्रवाई की गई।
वही महिला एवं बाल संबंधित राज्य/जनपद स्तरीय संकेतकों (जैसे लिंगानुपात, बाल विवाह, ड्रॉपआउट रेट आदि) को सामने लाकर जागरूकता फैलाई गई।
इस मौके पर महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज, जेंडर एक्सपोर्ट साधना मिश्रा , डीएमसी नीतू यति , सीमा द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।







