



अमित मिश्रा
O बाबा साहब के अधूरे कारवां को पूरा करने को संगठन संकल्पित
सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक रमेश कुशवाहा के अध्यक्षता में राबर्टसगंज नगर पालिका अंतर्गत स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह सोनभद्र में संपन्न हुई ।
मुख्य अतिथि के रूप में विनोद बागड़ी मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल /वाराणसी मंडल रहे। विशिष्ट अतिथि अमरजीत गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल जगन्नाथ पाल मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल गुड्डू राम मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल पन्नालाल मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल लल्लू गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल प्रीतम गिरी रामविचार गौतम जिला प्रभारी बी सागर साहब जिला संयोजक अरविंद निषाद जिला संयोजक हीरालाल सायन साहब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अविनाश शुक्ला पूर्व मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल रहे।
बैठक का संचालन डा0 राम अवतार चौहान पूर्व जिला महासचिव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सबसे पहले एक मिशन है मिशन मूवमेंट आगे बढ़ाने के लिए समय-समय से जन्मे संतो गुरुओ महापुरुषों ने अपने जीवन को समर्पित कर दिया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी अपने जीवन काल में शोषित वंचित समाज के लिए संघर्ष करते रहे बाबा साहब के अधूरे कारवां को पूरा करने के लिए बहुजन नायक मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी का स्थापना कर आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनाने का काम किया और कारवां चलता रहा आगे बढ़ता रहा इस कारवां को रुकने नहीं देना है लेकिन राजनीतिक मास्टर चाबी जब तक बहुजनों के हाथ में नहीं आएगी तब तक सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर चलने वाली बहुजन समाज का मूवमेंट आगे नहीं बढ़ पाए इसलिए सर्व समाज के हित के लिए बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने की जरूरत है तभी सर्व समाज के लोगों को मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा हो सकती है।
अमरजीत गौतम ने कहा कि आज वर्तमान की सरकार दलित शोषित वंचित समाज के साथ दुर्व्यवहार करने का काम कर रही है इनको हर व्यवस्था से वंचित किया जा रहा है चारों तरफ भ्रष्टाचार अत्याचार और गरीब से गरीब व्यक्तियों का शोषण कर रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त है ऐसी सरकारों को बने रहने का कोई अधिकार नही है बहुजन समाज के लोगों को जागना होगा। जगन्नाथ पाल साहब ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के सेक्टर से लेकर बुथ तक संगठन को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर सेक्टर को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाकर मजबूती प्रदान करना है तभी आने वाले समय में हम सभी लोगों को मिलकर बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाएं ज़रूरत है।
बी सागर साहब ने कहा कि मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब के सपने को साकार करने के लिए जन-जन तक पहुंच कर बसपा सरकार में किए गए कार्यों का उल्लेख करना होगा और पुनः मिशनरी लोगों को साथ में लेकर बहन के सोशल इंजीनियरिंग को जन-जन तक पहुंचाना होगा तभी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर काम करने वाली बहुजन समाज पार्टी पुनः सत्ता में वापस आएगी।
बसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा साहब ने कहा कि सेक्टर से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ भाईचारा बनाकर पुनः संगठन के मजबूती पर काम करना है जिले के एक-एक बूथ पर मिशनरी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभियान चलाकर कंधे से कंधा मिलाकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बहुजन नायक मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब के सपनों को पूरा करने के लिए तत्काल प्रभाव से जुट जाएं आने वाले समय में बहुजनों की ताकत को दिखाकर अधिक से अधिक सीटें जीत कर बहन के हाथों को मजबूत करें।
बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक में मुख्य रूप से रामचन्द्र रत्ना पूर्व जिलाध्यक्ष, भगवान दास भारती, मनोज कुशवाहा, बलवंत मौर्य, डॉक्टर ओपी मौर्य, शेषधरपाल ,मोहन बाबू, बलवंत रंगीला ,संजय कनौजिया जिला सचिव ,सेकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष , चंद्रकांत भारती विकास भारती निरंजन भारती अंबेडकर भारती सुरेश भारती प्रदीप यादव रवि पटेल साहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।