पीने के पानी की मांग को लेकर बाल्टी डिब्बा साथ नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । कुसाही बढ़ौली पेयजल योजना सप्ताह भर से ठप होने से आक्रोशित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा की अगुवाई मे जल निगम अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जल्द पेयजलापूर्ति चालू करने की मांग की, आपूर्ति न होने पर भूख हडताल की चेतावनी दी ।
कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की कुसाही बढ़ौली पेयजल योजना एक सप्ताह से पूरी तरीके से ठप होने से पेयजल के लिए जनता मे हाहाकार मचा हुआ है l
आम जनता भीषण गर्मी मे पेयजल न मिलने से है परेशान है, उनकी समस्याएं लगतार बढ़ रही है, पानी टैंकरों की सप्लाई भी सुचारू रूप से न मिलने से जनता बेहाल है,लेकिन जिला प्रशासन और जल निगम के अधिकारी इस गंभीर समस्याओं से अनभिज्ञ है l
श्री मिश्रा ने कहा की बीजेपी सरकार मे आम जनता को पानी के लिए सडकों पर संघर्ष करना पड़ता है, इस मामले पर अधिकारियों के साथ जिले के जन प्रतिनिधि भी जिम्मेदार है l इस योजना से लगभग 115 गांवों मे पानी उपलब्ध कराए जाने का व्यवस्था थी,लेकिन जल निगम के अधिकारियों व जिला प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता से ये योजना महज कुछ गांवों मे पेयजल आपूर्ति कर रही है, लेकिन एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति पूरी तरीके से बाधित है ।
महिला कॉंग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बढ़ौली, गोरारी,लोढी,उरमौरा, संतनगर, घुरमा, सहित कई गांवों मे पेयजलापूर्ति ठप होने हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन जल निगम के अधिकारी मौन है l हैंडपंप सूखने से पानी की बिकट समस्याओं से जनता जुझ रही है, जल निगम कार्यालय के पीछे और आस पास टेंकरो से पानी सप्लाई न होने से जनता बेहाल है I
वार्ड के सभासद मनोज चौबे ने कहा की कुसाही पेयजलापूर्ति जल्द सुरु नहीं किया गया तो जल निगम कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और जल निगम की होगी l
उक्त मौके पर रंगइ यादव, ज्ञानवती , अनामिका, जय प्रकाश, महादेव, सीता देवी, शिवकुमारी, बसंती, रीता देवी, अजय, राजकुमार प्रेमा देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे l

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?