



अमित मिश्रा
O कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध करते हुए जिलाधिकारी को दिए पत्र
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सदर ब्लाक के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बीएमएम के ट्रांसफर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सौप पत्र।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गलत तरीके से पत्राचार किया गया जिसके आधार पर बीएमएम सुनील कुमार का ट्रांसफर डीसी अधिकारी द्वारा दूसरी जगह कर दिया गया जिस पर खफा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर संबंधित मामले से अवगत कराया बताया कि गलत तरीके से आरोप लगाकर पत्राचार किया गया है जिसका निष्कर्ष जांच कराई जाए और पुनः उनकी नियुक्ति इस स्थान पर कराई जाए इस मौके पर प्रियंका मौर्या, कुसुम, कमलावती , मुन्नी ,आरती, सुनीता ,कौशल्या, उर्मिला, सीमा, चंदा, शांति देवी ,गायत्री सहित अन्य लोक मौजूद रहे।