न्यूज़ डेस्क
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के बाद देशभर में उनके अनुयायियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं। अजमेर शरीफ दरगाह पर बुधवार को विशेष दुआ आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने चादर और फूल चढ़ाकर उनके स्वस्थ होने की अरदास की।
बताया जा रहा है कि इससे पहले उनकी अच्छी सेहत के लिए मदीना की पवित्र मस्जिद में प्रयागराज के एक मुस्लिम नौजवान ने दुआ की थी।
वहीं वृंदावन और देश के कई अन्य मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगीं। हिंदू और मुस्लिम समुदायों की इस संयुक्त प्रार्थना से समाज में आपसी सौहार्द और एकता का संदेश देखने को मिल रहा है।
भक्तों ने कहा कि वे महाराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उनके लिए निरंतर प्रार्थनाएं जारी रखेंगें।







