



रितिक
पीलीभीत(उत्तर प्रदेश)। लखनऊ के बाद अब पीलीभीत में पोस्टर की राजनीती,
समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से दलितों को साधने में जुटी,
पीलीभीत शहर में लगे पोस्टर बन रहा चर्चा का विषय,
सपा नेता प्रदीप सोनकर ने लगवाए शहर में पोस्टर, लिखा- हम दलितों के साथ हनुमान जी,
पोस्टर में अंबेडकर और लोहिया की तस्वीर के साथ एक बड़ी हनुमान जी की फोटो,
पोस्टर में अखिलेश यादव समेत अन्य सपा नेताओं के भी फोटो शामिल,
पीलीभीत शहर के नकटादाना चौराहा पर सपा नेता ने लगवाए पोस्टर,