राजन
जोन, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों को चुनाव जीतने का दिया गया मंत्र
मिर्जापुर। जनपद में मझवां विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है जिसकी तैयारी को लेकर आज समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मेलन कर समीक्षा किया गया।
समाजवादी पार्टी विधानसभा मझवां के बरैनी में आयोजित सम्मेलन की समीक्षा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश राय (लल्लन राय) ने विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ किया ।
सम्मेलन में श्रीप्रकाश राय ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों और जीत पर मंथन किया। वही लल्लन राय ने कहा कि किसी भी दिन चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है। इसे लेकर पार्टी जिला स्तर के पदाधिकारियों को भी सेक्टर व जोन स्तर का प्रभार सौंप दिया गया है।
उन्होने साथ ही साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर भी चर्चा की। इसमें नए वोटरों के नाम लिस्ट में जोड़े जाने की प्रक्रिया में तहसील कर्मचारियों की ओर से बरती जा रही शिथिलता पर चिंता जताई। तहसील में नए फॉर्म स्वीकार करने में हिलाहवाली की जा रही है। आरोप लगाया गया कि सत्ता के इशारे पर स्थानीय प्रशासन दबाव में है।
इस वजह से सपा के कार्यकर्ताओं की ओर से जमा कराए जा रहे फार्मों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उपचुनाव के लिए सपा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा के जोन, बूथ और सेक्टर में निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। श्रीप्रकाश राय ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला है, वह अपने क्षेत्र के आमजन के बीच जाएं। विधानसभा के प्रत्येक गांव व बूथ तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्रत्येक बूथ और सेक्टर क्षेत्र में पहुंचकर सपा नेता पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें। जातिगत समीकरण, पीडीए को सम्मान एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
वही सम्मेलन में पूर्व सांसद रमेश बिन्द, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।