एमएलसी चुनाव को लेकर सपा ने कसी कमर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- भाजपा पर सपा का सीधा हमला

O- गांव-गांव चलेगा मतदाता अभियान

सोनभद्र। जिले की राजनीति में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से मिशन मोड में उतरने का ऐलान किया है। जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में सपा पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। बैठक में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने कहा कि “समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता अब एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनाने की जिम्मेदारी निभाए।” उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है, लेकिन समाजवादी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जोड़ने का काम करेंगे।

भाजपा पर तीखा प्रहार

जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार छल-कपट से चुनाव जीतने का प्रयास करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि “यह सरकार किसानों की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है।”
उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार मौन है। भाजपा सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की चिंता करती है, जबकि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी भी तेज

सपा नेताओं ने तय किया कि एमएलसी के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने और नए मतदाता जोड़ने पर विशेष बल दिया गया।

संगठन को मजबूत करने पर जोर

बैठक में संगठन विस्तार की रूपरेखा तय की गई। हर विधानसभा, नगर और ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके।

बैठक में प्रमुख रूप से चौधरी यशवंत सिंह पटेल, संजय यादव, विजय यादव, अनिल कुमार यादव, अनिल प्रधान, रामप्यारे सिंह पटेल, वेदमानी शुक्ला, अशोक पटेल, मन्नू पांडे, सत्यम पांडे, सरदार पार गीता गौर, रवि कुमार गौड़, विपिन श्रीवास्तव, बाबूलाल यादव, अवध नारायण यादव, सूरज मिश्रा, पियूष प्रदीप, हिदायत उल्ला खान, ज्योतिष गौतम, रामेश्वर राम, लखन जगत पटेल, आनंद पटेल, रामसेवक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोनभद्र में सपा की यह सक्रियता संकेत देती है कि पार्टी आगामी चुनावों को लेकर आक्रामक मूड में है। भाजपा के खिलाफ सीधा हमला और बूथ स्तर पर मतदाता अभियान सपा की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बनता दिख रहा है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?