पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों का हुआ सोशल आडिट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

O – पैकेट बन्द सामानों में एक्सपायरी डेट देख कर सामान प्रयोग करने के निर्देश

O – ग्रामीणों को भोजन चखने और गुणवत्ता जांच के निर्देश

बभनी (सोनभद्र) । पीएम पोषण योजना के तहत विकास खण्ड बभनी के विभिन्न विद्यालयों का हुआ सोशल आडिट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विकास खण्ड बभनी के आधा दर्जन विद्यालयों में सोमवार को सोशल आडिट कार्य किया गया।सोशल आडिट में सोशल आडिट करने आए अशोक द्विवेदी ने विद्यालयों में संचालित कीचेन, भोजन रख रखाव, पैकेट बन्द सामानों की जांच की। रसोईयों को भोजन साफ सफाई और सामग्री को खुले मे न रख कर कन्टेनर बन्द डिब्बों में रखने को भी कहा।अभिभावकों से भोजन चखने और गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए।श्री द्विवेदी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय असनहर प्रथम,नवा टोला तृतीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय डूभा , प्राथमिक विद्यालय संवरा,कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला पहुंच कर सोशल आडिट किया गया।सोशल आडिट के दौरान सरकार की चल रही मध्याह्न भोजन योजना के बारे में जानकारी दी साथ ही नियमित बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित भी किया।श्री द्विवेदी ने बताया कि सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत वित्तीय स्थिति एवं गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों का सोशल आडिट करने के निर्देश मिला है इसी क्रम में सोमवार से आडिट कार्य प्रारंभ किया गया है।शिक्षक मसूद अहमद , शंकुल प्रभारी मोबिन अहमद, शशांक सिंह,शेखर तिवारी,श्यामजी पाण्डेय,केके सिंह, नन्दलाल पाण्डेय प्रमोद सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?