Search
Close this search box.

श्रीरामचरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ का 30 वां वर्ष, 23 दिसम्बर से 1 जनवरी तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

24 दिसम्बर से नगर में गूंजेगी मानस की चौपाइयां, श्री रामचरितमानस की बैठक हुई संपन्न

पंडित सूर्य लाल मिश्र के मुखारविंद से होगा 9 दिवसीय रामचरितमानस का पाठ

शाम 7:00 बजे से अयोध्या के सुप्रसिद्ध व्यास नीरज भैया द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा राम कथा का संगीतमय वाचन

बैठक में गत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की बैठक रविवार की देर रात नगर के रामलीला मैदान के सभागार में समिति के संरक्षक अजय शेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन ने बताया कि श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का यह 30 वां वर्ष होगा। महायज्ञ 23 दिसंबर से प्रारंभ होकर 1 जनवरी तक चलेगा और 2 जनवरी को विशाल भंडारा और भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा।


23 दिसंबर को रात्रि 10:00 बजे श्री राम दरबार मूर्ति की स्थापना, 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रातः पूजन, आरती, प्रसाद वितरण होगा। महायज्ञ में काशी से पधारे पंडित सूर्य लाल मिश्र के आचार्यकत्व मे 111 भूदेवों के साथ श्री रामचरितमानस का संगीतमय पाठ किया जाएगा।


वही समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि- रात्रि में अयोध्या से पधारे रामकथा व्यास नीरज भैया की टोली द्वारा प्रतिदिन रामकथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा।
बैठक मे वर्ष 2023- 24 श्री रामचरितमानस नवाह पाठ के आय-व्यय विस्तृत विवरण महामंत्री सुशील पाठक एवं राकेश त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में समिति के संरक्षक इंद्रदेव सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, मिठाई लाल सोनी, अयोध्या दूबे, हरीश अग्रवाल, सुधाकर पांडे, संगम गुप्ता, धर्मराज सिंह, बबलू चौबे, धर्मवीर तिवारी, जितेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजेश बंसल, राजेश सोनी, रविंद्र पाठक, सुधाकर दुबे, अजीत जायसवाल, विमलेश पटेल, सुदीप शुक्ला, चंदन केसरी, प्रमोद गुप्ता, पवन जैन, सुंदर केसरी सहित 82 सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat