दो स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति पर एसडीएम की कार्रवाई: वेतन कटौती और जांच के आदेश
संवाददाता कौस्तुम केशरी “लकी”
नौगढ़ (चंदौली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम कुंदन राज कपूर का औचक निरीक्षण, दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले
गुरुवार को एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज कपूर ने नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसके बाद एसडीएम ने दोनों अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा, एसडीएम ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
अनुपस्थित कर्मचारियों मेंबीएएम अभिमन्यु मौर्य और वार्ड बॉय सुनील गुप्ता बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने वार्डों और लेबर रूम का निरीक्षण किया और दवा स्टोर रूम में ज्यादातर दवाएं सितंबर माह में एक्सपायर होने की पायी।
एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया कि 1 अक्टूबर से पहले सभी एक्सपायर दवाएं बदल दी जाएं। अन्यथा, अगले निरीक्षण में एक्सपायर दवा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर एसडीएम ने सीएमएस डॉ अवधेश पटेल को कहा कि अस्पताल का परिसर हमेशा स्वच्छ होना चाहिए।
एसडीएम ने लैब, धुलाई मशीन की गुणवत्ता जांची और मरीजों से अस्पताल सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि सीएचसी वनवासियों के लिए वरदान है, गरीबों के लिए यही एक सहारा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएचसी में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के मुख्य बिंदु
0 दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
0 एक दिन का वेतन काटा गया।
0 डीएम और सीएमओ को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया।
यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग में अनुपस्थिति के खिलाफ सख्ती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसडीएम के इस कदम से स्वास्थ्य कर्मचारियों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना बढ़ने की उम्मीद है।