अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा हाइडिल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय कार लोन मेला के आयोजन का शुभारंभ किया गया। कार लोन मेला में विभिन्न कार कंपनियों जैसे हुंडई, महिंद्रा, टोयटा, टाटा, किया, मारुती सुजुकी आदि ने अपने उत्कृष्ट मॉडल की कारों का प्रदर्शन किया है और उनके द्वारा गाड़ियों पर आकर्षक छूट भी दिया जा रहा है।
मेला के शुभारम्भ में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव व फिल्ड ऑफिसर शरद प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में बैंक ने कार लोन पर प्रोसेस्सिंग फीस मुक्त कर दिया है व् ऑनरोड कीमत का 100% लोन किया जा रहा है।