



न्यूज़ डेस्क
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी महाराज का मंगलवार सुबह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः लगभग सात बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
मुख्य अर्चक सत्येंद्र दास जी 1993 से श्री रामलला की सेवा में समर्पित थे। उनके निधन से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और अयोध्या के संत समाज में शोक की लहर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय सहित मंदिर प्रबंधन से जुड़े अन्य सदस्यों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
संवाद केंद्र, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या धाम।