प्रशिक्षण में वाह्य विशेषज्ञ के रूप में आपदा प्रबंधन विषय हुई चर्चा
सोनभद्र। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट सोनभद्र में संचालित सुरक्षा एवं संरक्षा आधारित प्रशिक्षण का दूसरे चरण प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक मुकुल आनंद पाण्डेय के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस चरण में विकासखंड रॉबर्ट्सगंज एवं चतरा के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। प्रशिक्षण में नोडल प्रवक्ता डॉ0 सुनील कुमार मौर्या एवं जयेंद्रशंकर मिश्र के साथ-साथ डायट के संदर्भदाता के रूप में राजेश मौर्या, सौरभ सिंह, मनोज कुमार सिंह, जिज्ञासा यादव एवं हरिवंश सिंह ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रशिक्षण में वाह्य विशेषज्ञ के रूप में आपदा प्रबंधन विषय पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग से पवन कुमार शुक्ला, बैंकिंग सुरक्षा विषय पर भारतीय स्टेट बैंक रॉबर्ट्सगंज (पी0बी0शाखा) की शाखा प्रबंधक श्वेता जायसवाल, अग्निआपदा विषय पर अग्निशमन विभाग से ओमप्रकाश दूबे और उनकी टीम द्वारा व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा की गई । इस प्रशिक्षण के माध्यम से समय-समय पर होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं/ खतरों एवं आपदाओं को देखते हुए समय रहते विद्यालय के बच्चों, समाज एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु उचित दिशा में चिंतन और नियोजन के बारे में चर्चा परिचर्चा की गई और प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।