सोनांचल के बेरोजगार युवाओ का अन्याय बर्दाश्त नही: रोशन लाल यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

संविदा हेलफर व ड्राइवरों की भर्ती में संगठित गिरोह युवाओं कर रहे अवैध वसूली: रोशन लाल

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में एनसीएल की खड़िया कोयला परियोजना में ओवर वर्डेन हटाने का काम कर रही निजी कंपनी कलिंगा में लगभग एक हजार संविदा हेलफर और ड्राइवरों की भर्ती चल रही है जिसमें संरक्षण प्राप्त संगठित गिरोह मनमाने तरीके से युवाओं से मोटी रकम लेकर बिना किसी गाइड लाइन के भर्ती कराने के खेल में मशगूल है। सोनांचल के आदिवासियों, मूलनिवासियों व युवकों की घोर अनदेखी की जा रही है। उक्त बाते सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा।

यह आरोप लगाते हुए सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा कि एनसीएल की बीना, कृष्णशीला, दुद्धी चूआ और खड़िया कोयला परियोजनाओं में वर्ष 2017 से लगातार सोनांचल संघर्ष वाहिनी यहां के विस्थापित, स्थानीय और प्रभावित युवकों को निजी कोयला कंपनियों में संविदा कर्मचारियों की भर्ती को लेकर गाइड लाइन बनाने और नियमानुसार 80% इन्हीं की भर्ती सुनिश्चित करने के लिए दर्जन बार से ऊपर आंदोलन चला चुकी है लेकिन इन संगठित संरक्षण प्राप्त गिरोह के इस बड़े खेल के आगे सोनांचल के बेरोजगारों की दर्दनाक पीड़ा कोई नहीं सुन रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रों और ज्ञापन के जरिए इस गम्भीर धांधली को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की गुहार किया लेकिन सोनांचल के बेरोजगारों की घोर उपेक्षा थम नहीं रही है और संगठित लोग बाहरी युवाओं से मोटी रकम लेकर गैरकानूनी तरीके से धड़ल्ले से भर्ती कराकर करोड़ों का खेल खेल रहे हैं, जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराया जाना सोनांचल के बेरोजगारों के हित में होगा।

रोशन लाल यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गाइड लाइन बनकर कलिंगा कंपनी भर्ती नही करती है तो सोनांचल संघर्ष वाहिनी समूचे उर्जांचल में उपेक्षित सोनांचल के बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए अनपरा थाना चौक से खड़िया जीएम गेट तक पद यात्रा कर खड़िया कोयला परियोजना जीएम को ज्ञापन सौंप भर्ती को निरस्त करने की मांग किया जाएगा।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?