अमित मिश्रा
0 सुभासपा की मासिक बैठक हुई संपन्न
0 संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिए टिप्स
0 सुरेंद्र जायसवाल की अगुवाई में भारी संख्या में लोग पार्टी मे पुनः वापसी किये
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के सिंचाई डाक बंगले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव और पूर्वांचल के संगठन मंत्री राजेंद्र पटेल ने सुरेंद्र जायसवाल समेत कई लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया। राजेश यादव ने
कहा कि पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर हमेशा गरीबों तबके लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उसी का परिणाम है कि लगातार संगठन से लोग भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी कर्मचारी किसी व्यक्ति का उत्पीड़न करता है तो इसकी शिकायत उन लोगों तक पहुंचाए, ताकि मंत्री जी के संज्ञान लाकर सरकार की मंशा विपरीत कार्य करने वाले हैं।अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके। नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी टिप्स दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज पांडे ने किया। इस मौके पर सत्य प्रकाश पांडे, अजय पटेल, सुरेंद्र जायसवाल, रामजी पाठक, संजय कुमार, अनुराग बियार, बाबूलाल मौर्य, सोनमती आदि मौजूद रहे।