सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुजम्मिल

सम्भल(उत्तर प्रदेश)। जामा मस्जिद के 24 नवम्बर को सर्वे के दौरान हिंसा में मृतकों के परिवारों से नई दिल्ली में मिले राहुल गांधी

राजधानी दिल्ली में 4 परिवार वालों से मुलाकात किया

इस के दौरान संभल हिंसा पर विस्तार से चर्चा की गई।

इससे पहले कांग्रेस नेता खुद सम्भल जाने की कोशिश की थी,

पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था।

अब दिल्ली में हिंसा में मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात किया है

राहुल गांधी ने बिलाल, रूमान, अयान और कैफ के परिवार वालों से मुलाकात की है।

इन चारों युवकों ने हिंसा में अपनी जान गंवा दी थी।

रूमान की फैमिली से इनके दो बेटे अदनान और एक छोटा बेटा पहुंच जिन्होंने बताया कि हम लोग करीब 15 से 20 मिनट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पास रहे

उन्होंने आश्वासन दिया कि हम आपका पूरा सहयोग करेंगे लेकिन किसी तरह से कोई भी आर्थिक मदद नही की

दूसरा परिवार अयान की मां जो कि दिल्ली में अस्पताल में एडमिट है वह वही से पहुंची

उनकी बहन ने बताया जो कि घर पर है कि मेरी बात फोन से हुई है राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से, कोई आर्थिक मदद नही दिया है

कैफ के मामा गए थे लेकिन उनसे मुलाकात नही हुई और उनके पापा ने किसी तरह से बात करने से इनकार कर दिया

अभी कैफ के मामा दिल्ली में ही है

दूसरे बिलाल जो की सराय तारीन के रहने वाले हैं वह भी अभी दिल्ली है उनका परिवार भी अभी नहीं आया है

समाजवादी डेलिगेशन हो चाहे कांग्रेस का डेलिगेशन हो सिर्फ अब हिंसा के नाम पर और यह लोग लगातार सम्भल को सोने का अंडा समझ रहे हैं लेकिन किसी तरह से आश्वासन ही मिला है आर्थिक मदद के नाम पर अभी तक कोई सहयोग नहीं रहा

यह आरोप इस समय मारे गए परिजनों का कहना है

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?