ब्रेकिंग…
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के चोपन रेलवे कालोनी मैदान में गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को किया सम्बोधित
यह चुनाव राम भक्तो पर गोली चलाने वाले राम मंदिर बनाने वालों के बीच है
हम यहां से चैलेंज देते हैं राहुल बाबा को अगर हिम्मत है तो आदिवासियों के हक को छीनकर दिखाएं
जिले में चार लाख दस हजार किसानों को सम्मान निधि दी जा रही
सोनभद्र में अवैध खनन करके सपा ने आदिवासियों का हक छीनने का काम किया
नरेन्द्र मोदी ने अलग फंड बनाया जो खनन से धन आया आदिवासियों के विकास के काम आ रहा है
पाकिस्तान में घुस कर आतंकवाद का सफाया करने का काम मोदी सरकार ने किया
कांग्रेसी कहते हैं पाकिस्तान के पास आइटम बम है
पाक अधिकृत कश्मीर मत मांगिये
हम सोनभद्र से कह कर जाते हैं पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, रहेगा और इसे लेकर रहेंगे
यूपी की एकमात्र डाला सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में सपा ने वर्ष 02 जून 1991के गोली चलवाई थी
भाजपा ने गरीबों के लिए काम किया
सपा और कांग्रेस जिन्होंने 12 लाख करोड़ के घोटाले किए
देश के गरीब आदिवासियों का पैसा डकार कर चुनाव लडने निकले हैं विरोधी
देश और दुनिया के सारे राम भक्त राह देखकर बैठे थे
काग्रेस पार्टी और सपा इसे रोकर बैठी थी
इन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई
मोदी जी ने प्राण प्रतिष्ठा करके इसे पूरा किया
कोई गलती न हो सोनभद्र में कप प्लेट पर बटन दबाकर मोदी सरकार बनाना है