चार जून के बाद अंटार्कटिका जा रहे पीएम: अखिलेश यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रेकिंग

सोनभद्र। यह चुनाव बदलाव का है जो कहते हैं 400 पर जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और जनता उन्हें सबक सिखाएगी महंगाई बढ़ी है बेरोजगारी बड़ी है जनता का गुस्सा देखा उनके जुमन भी डगमगा गई है।

चोरी कोई नहीं कर रहा है चोरी तो भारतीय जनता पार्टी करती है चोरी करने वाले मंच पर रहते हैं या मंच के आसपास रहते हैं जनता इन्हें हराने वाली है विवेकानंद जी मेडिटेशन जहां किए थे वही हमारे प्रधानमंत्री भी मेडिटेशन करने जा रहे हैं या जरूरत होने पहले 5 साल पहले 7 साल पहले थी जब देश को उनके काम करने की जरूरत थी और प्रधानमंत्री ऐसी जगह जा रहे हैं जहां सिर्फ पानी पानी है उसके आगे अंटार्कटिका है वह अंटार्कटिका जा रहे हैं जनता तो उन्हें इस बेतहाशा गर्मी के कारण भी हराएगी कि वह गर्मी से परेशान है।

दोनों शहजादे सा भी देंगे और मात्र भी देंगे सुना है कि उनकी रैली में टेंट खाली थे और टेंट में वही थी लोग थे जो टेंट हटाने वाले थे और वह उनकी टेंट बिल्कुल खाली थी।

आरक्षण पिछड़े दलित आदिवासियों का आरक्षण किसने चीन है वह तो बीजेपी वालों ने ही छीन है पहले जो बच्चे कंपटीशन से आते थे वह सामान कैटेगरी में भी उनका रोजगार मिल जाता था भाजपा ने सभी को जाति में बांट दिया है सामान्य में भी धर्म आता है और धर्म सबसे ज्यादा किसको मिला है सबसे ज्यादा आरक्षण उन्हीं को मिला है पिछड़े दलित का आश्वासन ही मिला है।

बीजेपी वाले झूठा प्रचार करते हैं प्रेस की आजादी होगी 4 जून के बाद मंत्रिमंडल भी बदलेगा मित्र मंडल भी बदलेगा और प्रेस मंडल भी बदलेगा

प्रधानमंत्री कौन बनेगा दिमाग किसके अंदर सबसे ज्यादा है और किसकी सोच बड़ी है जो आदिवासियों का दुख दर्द समझेगा जो अच्छी सोच रखेगा और जो ऐसा कोई नहीं चाहिए जो हमेशा ड्रेस बदलकर आता हो रंग बदल के आता हो बेस बदल कर आता हो

जिसका दाना उसका वह जितना चाहेंगे उतना दान दे देंगे कटों में लड़ाई है लेकिन वहां जाने के बाद मुझे पता चला कि क्यूट से प्रधान सांसद जी भी हारने वाले हैं उन्होंने मां गंगा से झूठ बोला है की मां गंगा की को साफ कर देंगे लेकिन वह सब भी नहीं कर पाए मां गंगा से ही झूठ बोला है और वहां की जनता से भी झूठ बोला है।

रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के सोनभद्र नगर के हाईडिल मैदान व दुद्धी के रामलीला मैदान में किया जनसभा

Leave a Comment