अमित मिश्रा
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ जनपद इकाई का चुनाव आज सीएमओ कार्यालय पर हुआ जिसमें जिले भर के कर्मचारियों ने मतदान किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी के संरक्षण में मतगणना हुई जिसमें पुष्पेंद्र शुक्ला अपने निकटतम प्रत्यासी अंजनी दूबे को हराते हुए अध्यक्ष निर्वाचित हुए और महामंत्री पद पर नेहा केशरी निर्वाचित हुई।
वही चुनाव अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे मतदान तक हुआ और उसके बाद शाम तक वोटों की गिनती संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर पुष्पेंद्र शुक्ला 419 मत पाकर विजई घोषित वही उनके निकटतम प्रत्यासी डॉ अंजनी दुबे 83 मत पाये।
महामंत्री के पद पर नेहा केसरी 363 मत पाकर विजई हुई उनके निकटतम प्रत्यासी सतीश सोनकर 130 पाये एवं कोषाध्यक्ष के पद पर मनोज कुमार 378 मतों से विजई हुए उनके निकटतम प्रत्यासी नीतीश साहू 113 मत पाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर युगबीर, उपाध्यक्ष शिव कुमार, संगठन मंत्री कामेश्वर राय एवं मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने सभी कर्मचारियों जीत की बधाई देते हुए चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।