Search
Close this search box.

भूमाफियाओं के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ और मानव श्रृंखला बना जताया विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द

हिन्दू युवा संगठन ने मन्दिर एवं विद्यालय प्रांगण की जमीन का सौदा करने वाले भू माफियों का किया विरोध

खिरनी बाग चौराहे पर प्रदर्शन कर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में मंदिर एवं विद्यालय प्रांगण की वेश कीमती जमीन का भूमाफियाओं द्वारा सौदा किए जाने के विरोध में हिंदू युवा संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विद्यालय एवं मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। इसके बाद हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ता खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर जमीन को हथियाने की साजिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग किया।

दरअसल आपको बता दें कि शाहजहांपुर महानगर के खिरनी बाग मोहल्ले में स्थित कालीबाड़ी मंदिर जो की सैकड़ो वर्ष पुराना है मंदिर प्रांगण में ही कालीबाड़ी विद्यालय के नाम से स्कूल भी संचालित है। मंदिर एवं स्कूल का एक क्रीडा स्थल भी पास में ही है, जहां पीपल के पेड़ सहित बरगद का भी पेड़ है जिस पर मोहल्ले की महिलाएं बट सावित्री का पूजन करती हैं। इसी प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलने के लिए मैदान भी है साथ ही प्रांगण में स्थित एक कुआं जिसमें हिंदुओं के शादी समारोह के दौरान होने वाले कुआंवारा भी किया जाता है।

इस प्रांगण की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर गड़ गई और बेश कीमती जमीन का भूमाफियाओं ने सौदा कर डाला। जमीन का एग्रीमेंट होने की जानकारी लगते ही हिंदू युवा संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर पूजा स्थल और समस्त प्रांगण को संरक्षित किए जाने के समर्थन एवं भूमाफियाओं पर कार्यवाही किए जाने को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया।

हिंदू युवा संगठन के अवनीश मिश्रा एवं हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी के नेतृत्व में दर्जनों हिंदू कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं विद्यालय प्रांगण से नारेबाजी करते हुए खिरनी बाग चौराहे पर पहुंच कर भूमाफियाओं के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र सौंपा।

हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त स्थान पर वर्षों से होली व ब्रह्मदेव स्थान पर बट सावित्री पूजन एवं कुआंवारा होता चला आ रहा है। हिंदुओं के सभी धार्मिक अनुष्ठान परंपरागत तरीके से मनाए जाते हैं एवं होलिकोत्सव भी इसी प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। विद्यालय क्रीडा स्थल तथा धार्मिक अनुष्ठान मनाया जाने वाले स्थान पर भू माफियाओं की नजर पड़ चुकी है अब भूमाफिया इस स्थान को मोटे रकम प्राप्त कर बेचना चाहते हैं जिसको लेकर हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है ऐसी स्थिति में वहां पर बड़ा विवाद हो सकता है।

हिंदू जनमानस अपने धार्मिक एवं मंदिर विद्यालय प्रांगण को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा अगर किसी तरह का कोई षड्यंत्र रचा गया और कार्रवाई की गई तो ऐसे में संगठन बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त नैतिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat