अमित मिश्रा
बिग ब्रेकिंग..
सोनभद्र। एनटीपीसी रिहन्द की 1500 मेगावाट की तीन इकाइयां बंद, बिजली के लिए बढ़ी मुश्किलें।
तकनीकी एवं अनुरक्षण कार्य के लिए इन इकाइयों को बंद किया गया है।
इन इकाइयों से प्रदेश को रोजाना लगभग 548 मेगावाट बिजली बेहद सस्ती दरों पर हासिल होती है।
500 मेगावाट क्षमता की तीसरी इकाई से पीएपीएच स्टालिंग की समस्या के कारण रविवार से बंद है।
500 मेगावाट की दूसरी इकाई को ब्वायलर लाइसेंस रिन्युअल के लिए एक सितम्बर से बंद है।
सात सितम्बर को पांच सौ मेगावाट की पहली इकाई को अनुरक्षण के लिए 11 अक्तूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।
तीन इकाइयां बंद होने से विद्युत उत्पादन पर भारी असर पडा है।
अभियन्ता शीघ्र ही दो इकाइयों के चालू होने की सम्भावना जता रहे है।
रिहंद परियोजना का मामला।