



अमित मिश्रा
सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों के द्वारा दो मिनट का मौन रख कर पहलगाम हमले में मृतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए कामना की । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या की घोर निंदा करता है। जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह आतंकियों की कायरता पूर्ण घटना है जिसके लिए आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । समस्त शिक्षक समाज इस घटना की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है और सरकार से यह मांग करता है कि आतंकियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए जिससे दोबारा इस प्रकार की दर्दनाक घटना न हो ।अब आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है आतंकवाद दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रामनिवास शर्मा, हुकुम चंद्र, राजेश जायसवाल पंकज पाण्डेय, अभिषेक कुमार, आशुतोष शर्मा, मनीष शर्मा, अभिषेक सोनकर, राजेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।