मुकेश पाल
सोनभद्र। जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में एक युवक की सन्दिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपाल सिंह पुत्र हरि भजन सिंह सैनी 26 वर्ष निवासी विवेकानंद पुरम कॉलोनी अपने घर में रस्सी के सहारे मकान के दूसरे मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि विवेकानन्द पुरम कालोनी में एक 26 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर ला एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।