चोरी गई बाइक को पुलिस ने बाइक के साथ चोर को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक सप्ताह पूर्व चोरी गई बाइक को आज पुलिस बाइक समेत चोर को पकड़ा।

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 दिसंबर दिन सोमवार को लगने वाला बकरी बाजार की साप्ताहिक मंडी से इश्तियाक अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी निवासी दिघूल दूध्दि की एक बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी सूचना थाने पर दिया गया था। चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के क्रम में आज सुबह लगभग 9:00 बजे हीराचक गांव में रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उप निरीक्षक सुरेश चंद यादव हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान के दौरान दुद्धी से विंढमगंज की ओर चोरी की मोटरसाइकिल से आ रहा जाहिद उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र शमशाद निवासी मलदेवा, सूरज जायसवाल उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र संतोष जायसवाल निवासी दूध्दि को पकड़कर आज न्यायालय को भेजा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इलाके में अमन चैन बनाए रखने के लिए पुलिस सर्तक है, बीते एक सप्ताह पूर्व हुई बाइक चोरी की घटना में शामिल चोरों को पकड़ा गया तथा रात्रि को विशेष व दिन में भी पुलिस दल गस्ती करती रहेगी।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।