पुलिस नें किया धान चोरो को गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चकरघट्टा पुलिस ने दो साइकिल और 44.500 किलोग्राम धान के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार।

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। चकरघट्टा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो दो साइकिल और दो बोरी चोरी के धान के साथ पकड़े गए। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में हुई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान दीपक उर्फ छोटू पुत्र बाबूलाल और लल्लन पुत्र सुदामा के रूप में हुई है, जो ग्राम रतहरा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र के निवासी हैं। उन्हें चोरी की दो साइकिल और दो बोरी धान के साथ पकड़ा गया, जिसका वजन कुल 44.500 किलोग्राम था।

यह मामला तब सामने आया जब वादी मुकदमा सीताराम चौहान ने लिखित तहरीर दी कि उनके अंधे भाई बेचन चौहान के घर से दो साइकिल और दो बोरी धान चोरी हो गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मुखबीर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।j

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की और उन्हें माननीय न्यायालय चन्दौली में पेश करने के लिए रवाना किया।

Leave a Comment

539
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।