



अमित मिश्रा
सोनभद्र । सोनभद्र जनपद की प्लास्टिक मुक्त पंचायत की मुहिम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त की है। इस अभियान को जल शक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट सेकेट्री और निदेशक स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार जितेंद्र श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर, डीपीआरओ नमिता शरण, स्टेट नोडल एस एन सिंह और मिशन निदेशक राजकुमार ने अपने संबोधन में प्लास्टिक मुक्त पंचायत की मुहिम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सोनभद्र के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हो सकता है।
प्लास्टिक मुक्त पंचायत की मुहिम के मुख्य बिंदु
- प्लास्टिक के सेग्रीगेशन के लिए किए गए प्रयासों को यूनिक बताया गया है।
- इस अभियान को जल शक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट सेकेट्री और निदेशक स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार जितेंद्र श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
- डीपीआरओ नमिता शरण, स्टेट नोडल एस एन सिंह और मिशन निदेशक राजकुमार ने अपने संबोधन में प्लास्टिक मुक्त पंचायत की मुहिम की प्रशंसा की।