



सी एस पाण्डेय
बभनी (सोनभद्र) । महा शिवरात्रि, रमजान व होली को लेकर रविवार को बभनी थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक में दोनों संप्रदायों के लोग मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने लोगों को शांति व सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील की। श्री राय ने कहा कि क्षेत्र में तीन स्थानों पर मेला लगता है इसमें मचबंधवा,पोखरा और असनहर गांव शामिल हैं। मचबंधवा में काफी भीड़ होती है इसलिए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी जवानों की भी तैनाती रहेगी। प्रभारी निरीक्षक ने सभी डीजे संचालकों को भी हिदायत दी कि कोई भी अश्लील गाने न बनायें। अगर अश्लील गाने बजाये तो कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर बाबूराम गुप्ता, विजय शंकर यादव,अनवर हुसैन, श्यामजी गुप्ता, वृन्दावन जायसवाल, राकेश कुमार सिंह,लालकेश कुशवाहा, राजकुमार, समीउल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे।