दुपट्टे के सहारे युवक ने बडेर में फांसी लगाकर दी जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव का मामला

बभनी (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे युवक ने घर के अंदर बडेर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फांसी लगाने के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार अजय कुमार उर्फ झगडू 25 पुत्र हरिदास निवासी डिंडो छत्तीसगढ़ ।काफी लंबे समय से अपने ननिहाल में मचबंधवा गांव में ही घर बनाकर रहता था। रविवार को परिवार से आपसी कहासुनी हो गई।अजय गुस्से में घर के अंदर गया और दरवाजा बंद कर लिया।वह घर के अंदर बडेर में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया।जब वह घंटों घर से बाहर नहीं निकला तो आवाज देने लगे।जब दरवाजा को खोलने का प्रयास किया तो नहीं खुला। परिजनों ने आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने उपर छत पर चढ़कर नीचे कमरे में गये और देखा तो फांसी पर लटक रहा था। मृतक के दो बच्चे हैं। घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना पर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?