दो लाख की आबादी ब्लाक में सिर्फ एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर भी सुविधाओ का टोटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन

तहसील दिवस पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
कोन(सोनभद्र):सपा शासन काल मे कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तब्दील कर 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधार शिला पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा द्वारा रखी गयी वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग बन कर तैयार भी हो चुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लगभग समान भी आ चुका लेकिन डॉक्टर व अन्य कर्मचारी की अभाव में सभी सामान रूम में बंद धूल खा रहे है जिस पर ओबरा तहसील दिवस पर अधिवक्ता विनय कुमार,प्रभास पांडे,अजित कुमार,गिरवर पासवान,सत्यम प्रजापति ,अमरनाथ दुबे,गुप्त नाथ,लखन लाल ,आदि दर्जनों क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि कनहर नदी के पूर्वी भाग में जो कुछ आबादी चोपन ब्लाक व कोन ब्लाक को लगभग 2 लाख आबादी होने के बाद भी कोई चिकित्सा कोन अस्पताल में उपलब्ध नही है यहां पर सिर्फ एक डॉक्टर की तैनाती कर अस्पाल को खोला जा रहा है जहां ग्रामीणों को इमरजेंसी होने पर कोई समुचित इलाज की व्यवस्था नही है जिससे बहुत गरीब समुचित इलाज नही मिलने से दम तोड़ देते है जबकि 30 बेड की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की भवन पूर्ण रूप से बन चुकी है अधिवक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित चिकित्सक व अन्य कर्मचारी की तैनाती की मांग की है

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।