अमित मिश्रा
नदियों , तालाबो व नहरो के घाटों पर उमड़ा आस्था का हुजूम
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में छठ पूजा के दूसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर जिले भर में तालाबों और नहरो घाटों पर छठ व्रती महिलाओं की भीड़ देखी गई।इस बीच भगवान इन्द्र ने भी डूबते सूर्य को बरसात करके अर्घ्य दिया तो वही पूजा स्थल पर लोग बारिश से बचने का जुगाड़ खोजते नजर आये। छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और डूबते तथा उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं।
सोनभद्र में छठ पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्रती महिलाओं ने खरना के बाद निर्जला व्रत शुरू किया और सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और छठी मैया की पूजा की। मंगलवार की सुबह व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी और अपना व्रत तोड़ेंगी।
छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है, जो श्रद्धालुओं की मदद कर रही है। छठ पूजा के अवसर पर सोनभद्र में भक्तिमय माहौल है और लोग छठी मैया और सूर्य देव की पूजा कर रहे हैं ।
छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी, सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित फोर्स मौजूद रहे।







