सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में अधिकारीयों पर धांधली करने का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अधिकारियों के मिली भगत हुआ सस्ते गले कोटे की दुकान चयन आरोप

O समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन दिया पत्र

सोनभद्र । कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को कर्म ब्लॉक क्षेत्र के कसया कला गांव निवासी समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों व दूसरे समूह की महिलाओं द्वारा गलत तरीके से समूह का चयन करते हुए सस्ते गल्ले कोट्रे की दुकान का चयन कराया गया जिसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए एडीएम को पत्र देकर मामले की जांच करने की उठाई मांग।

समूह की महिलाओं में अंजू व पूजा ने बताया कि पिछले महीने के 28 29 तारीख को ग्राम पंचायत के दूसरे टोले में बैठक करके अधिकारियों द्वारा अपने चहिते व नए समूह के सखी को कोट्रे सस्ते गले की दुकान का चयन कराया गया वहीं पूर्व में भी इस तरह की बैठक की गई जिसका विरोध करने पर वह कैंसिल कराया गया था पुन्ह दोबारा वह गलती अधिकारियों के मिली भगत से की गई जिसमें 1 वर्ष पहले के समूह का नाम चयन के बाद काट कर चोरी छुपे बैठक कराकर सस्ते गल्ले कोट की दुकान का चयन कराया गया जिस संदर्भ में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच कर कर सही तरीके से समूह की महिलाओं को सस्ते गले कोट की दुकान का चयन कराया जाए इस मौके पर अंजलि विमल हीरावती विमल हीरावती पूजा भगवती अनीता सीता शीला गीत उर्मिला शांति आदि लोग मौजूद।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?