पुलिस भर्ती परीक्षा में स्कूल प्रशासन की लापरवाही, निजी शिक्षकों की लगाई ड्यूटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही पर डीआईओएस ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार

कौशाम्बी। जिले के भरवारी स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर पुलिस भर्ती परीक्षा की सुचिता को तार-तार कर दिया है। आरोप है कि यहां शनिवार को आयोजित हुई दोनों पालियों की पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान निजी शिक्षकों की ड्यूटी कक्षाओं में लगाई गई। इसकी जानकारी होने पर डीआईओएस ने कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राइवेट की जगह सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगवाने के साथ प्रिंसिपल को कड़ी फटकार भी लगाई।

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए भरवारी स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। आरोप है कि यहां शनिवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान कक्षाओं में तीन निजी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इन्हीं में से दो शिक्षकों को दूसरी पाली की परीक्षा में भी ड्यूटी पर लगाया गया। ड्यूटी रजिस्टर पर बाकायदा इन शिक्षकों के हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। यह स्थिति तब है जब कॉलेज में पर्याप्त संख्या में सरकारी शिक्षकों की तैनाती है। नियमानुसार सरकारी शिक्षकों को ही लगाया जाना चाहिए था। निजी शिक्षकों को क्यों लगाया गया ? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

मामले की जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने रविवार को कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट शिक्षकों को हटवाकर सरकारी शिक्षकों को लगवाया और कालेज की प्रिंसिपल नीलम को कड़ी फटकार लगाई है।

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को सरकार अलग से रुपया देती है। चर्चा है कि इसी रुपये की बंदरबांट के लिए सरकारी के बजाए निजी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसकी वजह से परीक्षा पर दाग लगता तो जिम्मेदार कौन होता, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। कॉलेज के जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी नहीं की गई है। जबकि, अभी कई दिनों की परीक्षा बाकी है।

इस मामले में डीआईओएस सच्चिदानंद यादव ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिलते ही निजी शिक्षकों को हटवाकर सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगवा दी गई है। ड्यूटी रजिस्टर चेक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment