Search
Close this search box.

मेरा सोनभद्र मेरी शान ….1 जून को करे मतदान ….

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन त्रय के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा विकासखंड चोपन में आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन ओबरा नगर क्षेत्र में किया गया। जन मानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा , शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया व बिल्ली विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । उक्त रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर एवं भावना शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।रैली में GGIC ओबरा की शिक्षिका पूनम द्वारा स्वरचित गीतों सहित ..

देश के मतदाता है ..भारत भाग्य विधाता है..,    उम्र 18 पूरी है… वोट देना जरूरी है…,

मतदान संबंधी नारो से नगर परिक्षेत्र की गलियां गुंजायमान रही। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय चोपन सुनील कुमार द्वारा उपस्थित प्रधानाचार्य गण,शिक्षक शिक्षकाओ और उपस्थित जनमानस को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस आयोजन में SRG विद्यासागर , मुकुंद सिंह (प्रधानाचार्य , शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज) भावना शुक्ला (प्रधानाचार्या, GGIC ,ओबरा ),SVEEP नोडल शिक्षक अनिल पासवान एवं आनंद त्रिपाठी सहित बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक गण रुद्र मिश्र, ज्ञान प्रकाश , अरविंद यादव , कुंवर प्रताप , सुनील प्रसाद , राहुल त्रिपाठी , अरविंद शर्मा व माध्यमिक शिक्षा विभाग से विजय दुबे , पार्वती केशरी, अर्चना यादव , आशा देवी व पूनम मैम सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं व नगर वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat