



अमित मिश्रा
सोनभद्र। न्यायालय के आदेश पर पुलिस प्रशासन तीन दुकानों को खाली कराने पहुची
जिला मुख्यालय पर स्थित केशरी मेडिकल , केशरी पेंट्स व केशरी ज्वेलर्स को खाली कराने कोर्ट अमीन के साथ पहुची भारी पुलिस फोर्स
वर्ष 1992 से किरायेदारी व मकान के मालिकाना हक को लेकर चल रहा था न्यायालय में मुकदमा
वर्ष 1997 में प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट ने किरायेदारी और मकान खाली करने का दिया था आदेश
अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय की कोर्ट ने इस मामले से सम्बंधित सभी वादों को सुनते हुए 26 अप्रैल 2024 को दिया आदेश
अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट ने 10 मई तक न्यायालय अमीन की हर सम्भव सहायता करते हुए मकान को खाली कराने का दिया आदेश
10 मई को कोर्ट अमीन प्रस्तुत करेंगे वादी को कब्जा दिलाने की रिपोर्ट
वर्ष 1977 में 50 रुपये प्रति माह पर भोलानाथ पुत्र गोविन्द राम ने सोपाड़ी लाल पुत्र गौरी शंकर से मकान लिया था किराये पर
वर्ष 1983 में सोपाड़ी लाल ने बकाया किराया के लिए भोलानाथ को भेजी थी नोटिस
मुख्य बाजार में तीन दुकानों को खाली कराने के लिए रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस पूरी फोर्स रही मौके पर मौजूद