



अमित मिश्रा
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विचार गोष्ठी हुई सम्पन्न
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मोर्चा की विचार गोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे, बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वही बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला मंत्री/ अभियान संयोजक संतोष शुक्ला ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत आने वाले 20 अप्रैल को अनूसचित जाति/जनजाति विचार गोष्ठी का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी हेतु आज यह बैठक बुलायी गयी है।
विचार गोष्ठी कार्यक्रम में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के ऐसे नेता या अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी लोगो को इस कार्यक्रम मे बुलाना है, और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को आज कौन से राजनैतिक दल की सरकार आगे बढ़ा रही है। इस पर विस्तृत चर्चा समाज के बीच में करना है जिसमें हम यह कह सकते है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने बाबा साहब के विचारों की प्रेरणा से लगातार काम कर रही है, जिसमें शोषित वंचित दलित समाज के लोगो का उत्थान हो रहा है।
केन्द्र व राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाएं जो इन समाज के लोगो को ध्यान मे रखकर बनायी गयी है और आज उसका लाभ इन सभी लोगो को मिल रहा है। बाबा साहब ने धारा 370 का उस समय पुरजोर विरोध किया था और उन्होने यह भी कहा था कि जब देश मे भ्रष्टाचार चरम पर हो जाये तो देश की करंसी को भी समय समय पर बदलते रहना चाहिए। आज उन्ही के विचारों को मोदी जी ने पूर्ण करके दिखाया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि होने वाली विचार गोष्ठी में अनुसूचित जाति/जनजाति के लगभग सभी जाति व समुदाय के लोगो की सहभागिता होगी जिसमें बाबा साहब के विचारों का आदान प्रदान किया जायेगा। बाबा साहब के पाथेय जिसकी परिकल्पना थी अन्त्योदय, आज बाबा साहब के नाम पर तमाम राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकते है और उनके सिद्धांतो उनकी परिकल्पना को भूल जाते है, विगत 70 सालों से देश में कांग्रेस की सरकार रही परन्तु बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान नही दे सकी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, जीत सिंह खरवार, शारदा खरवार, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शंम्भू नारायण सिंह, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, सरजू बैसवार, अमरेश चेरो, रजनीश रघुवंशी, अतुल पाण्डेय, पन्नालाल पासवान, मनोज सोनकर, मणिकर्णिका कोल, सुषमा गोंड, ज्योति खरवार, नागेश्वर गोंड, रामनिवास तोमर सहित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।