बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत रविवार 11,30 के लगभग रात मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आने सलखन नौका टोला के समीप एक अधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी रेलवे विभाग अगोरी स्टेशन को जानकारी के पश्चात रेलवे पुलिस व चोपन पुलिस को अवगत कराने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस शव को शिनाख्त के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मृतक व्यक्ति राजेन्द्र 57 वर्ष पुत्र अंक्ल हरिजन निवासी अदलगंज थाना चोपन जनपद सोनभद्र बताया गया।
आज सोमवार सुबह अगोरी स्टेशन मास्टर द्वारा जानकारी मिली कि मालगाड़ी चोपन से चुर्क जा रही थी जो शव रेलवे लाइन पोल 147/6 पर शव लाइन के अन्दर कटा हुआ पड़ा था जिसकी जानकारी मालगाड़ी चालक द्वारा अगोरी स्टेशन मास्टर को अवगत कराया गया था।