Search
Close this search box.

चन्द्रगुप्त मौर्य इन्टर कालेज के प्रबन्ध कार्यकारणी चुनाव का विरोध, सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

प्रबन्धक ने अपने तरीके से 105 नाम बढ़कर चुनाव कराने की प्रक्रिया को रोक लगाने को सौप पत्र

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट के प्रबन्ध कार्यकारणी का चुनाव होना है जिसके विरोध में कमेटी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर को नामित पत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौपा।

प्रदर्शन करने वाले रामचंद्र सिंह ने बताया कि चन्द्रगुप्त मौर्य इण्टरमीडिएट कालेज मधुपुर के प्रबन्धक द्वारा वर्ष 2023-24 की साधारण सभा की सूची में 105 नामों को बढ़ाकर 10 नवम्बर से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करने की कार्यवाही की जाने वाली है जिस पर रोक लगाते हुए निष्पष्ट जांच कर चुनाव कराया जाए।

रामचंद्र सिंह ने बताया कि वह चन्द्रगुप्त मौर्य इण्टरमीडिएट कालेज मधुपुर के साधारण सभा का निर्वाचित पदाधिकारी है। निर्वाचित प्रबन्ध कमेटी में 5 पदाधिकारी व 7 सदस्यों के सापेक्ष वर्तमान समय में प्रबन्धक दयाशंकर सिंह के क्रिया-कलापों से शेष पदाधिकारी व सदस्य विरोध में है। प्रबन्ध कार्यकारिणी का चुनाव 5 वर्ष का कार्यकाल 23 नवम्बर को पूर्ण हो रहा है। इसके पूर्व प्रबन्धक द्वारा वर्ष 2017-18 के साधारण सूची में 2023-24 की एक सूची प्रबन्धक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर व कूटरचित कर 105 नाम अवैध रूप से बढ़ाते हुए चिट फण्ड सोसाइटी वाराणसी में प्रस्तुत कर उसकी सत्यापित प्रति प्राप्त कर जिला विद्यालय निरीक्षक व पटल सहायक के मिली भगत से चुनाव की कार्यवाही 10 नवम्बर से प्रारम्भ कर पर्यवेक्षक आदि की नियुक्ति की गयी है।

इस मौके पर राधेश्याम सिंह , चन्द्रभानु सिंह , कपिलदेव सिंह, जवाहरलाल सिंह,केशनाथ , रामाधार, प्रेमकुमार , प्रहलाद शामिल रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat