Search
Close this search box.

जिला उद्योग बन्धु एवं प्रदूषण नियंत्रण की बैठक सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राकेश

भदोही। जिला उद्योग बंधु एवं प्रदूषण नियंत्रण विषयक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला उद्योग बंधु की बैठक में विभिन्न आयामों पर उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने अद्यतन जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया।


बैठक में अजीमुल्ला तालाब स्टेशन रोड से बरसात के पानी निकासी हेतु पाइप लाइन डालने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा प्रगति कार्य किया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा अयोध्यापुरी तालाब सुन्दरीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश करने वाले उद्यमी महफूज अहमद, जावेद अहमद, संजय कुमार मौर्य प्रो.सी.एल इंटरनेशनल गोपपुर गोपीगंज की समस्याओं के संदर्भ में निवारण किया गया। मेसर्स मैंब वूलेंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रियाजुल हसनैन अंसारी के ग्राम सभा पुरे मुड़िया तहसील औराई में जमीन संबंधित विवाद को जिलाधिकारी ने एसडीएम औराई को समाधान करने हेतु निर्देशित किया।

हाईवे प्राधिकरण द्वारा माधोसिंह से घोसिया सर्विस लेन का उद्यमियों द्वारा दिए गए आवेदन पर निर्माण तथा नाले की सफाई कार्य करा दिया गया है। उद्यमी पंकज कुमार बरनवाल द्वारा मर्याद पट्टी भदोही द्वारा भवन होटल डी कारपेट प्लाट संख्या 75 से 78 तक राजपुरा भदोही के सर्विस चार्ज दो भागों में अदा करने के संबंध में जिलाधिकारी ने बीड़ा व ईओ भदोही को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्रवाई कर तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उद्यमियों द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं व सुझाव, बिंदुओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुनकर ससमय सीमा में निस्तारण करने का निर्देश दिया।

प्रदूषण नियंत्रण बैठक में मानसून वर्षा काल में वृक्षारोपण हेतु मोरवा नदी में गहरी खुदाई व चौडीकरण पर बल देते हुए वन विभाग द्वारा दोनों तरफ अधिकाधिक वृक्षारोपण कराए जाने पर बल दिया गया। विभिन्न कारपेट कंपनियों द्वारा निस्तारित डाई केमिकल्स के समुचित निस्तारण पर बल दिया गया। गोपीगंज हाईवे से सटे दानूपुर गेराई मार्ग प्रवेश द्वार पर झाड़ झंकार व अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम ज्ञानपुर व ईओ गोपीगंज को मौके पर जाकर साफ सफाई कराते हुए सार्वजनिक पार्क इत्यादि बनाए जाने पर बल दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह, उपयुक्त उद्योग आशुतोष सहाऊ पाठक व जनपद के उद्यमी, निवेशक ,व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

356
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat