मीरा भी श्रीकृष्ण का नाम लेते हुए विष को पी गई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री कृष्ण मीरा की लीला देख श्रद्धालु हुए भावुक

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। हरनाकछार ग्राम पंचायत में मालिया नदी के तट पर स्थित मलेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे विष्णु महायज्ञ में बीती रात चौथे दिन वृंदावन से आए रासलीला मंडली के द्वारा मीराबाई व श्री कृष्ण की लीला देख लोग भावुक हो गए। मीराबाई का विवाह महाराणा सांगा के पुत्र भोजराज से हुआ, शादी के पहले दिन ही मीरा ने अपने पति से कह दिया कि उनके पति केवल श्रीकृष्ण हैं. लेकिन पति को मीरा की ये बात केवल परिहास लगी. हालांकि धीरे-धीरे श्रीकृष्ण के प्रति मीरा की भक्ति देख उन्हें भी विश्वास हो गया कि मीरा श्री कृष्ण की दीवानी है. मीरा शादी के बाद भी श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहने लगी थी. वह कृष्ण की मूर्ति को अपने साथ रखकर नाचती-गाती और भजन करती थी. मीरा के इन कार्यों से उसके ससुराल वाले गुस्सा होने लगे थे ससुराल वालों ने मीरा पर व्यभिचारिणी होने का आरोप लगाकर भरी सभा में मीरा को विष का प्याला देकर पीने को कहा. मीरा भी श्रीकृष्ण का नाम लेते हुए विष को पी गई। सबको लगा कि अब मीरा जीवित नहीं बचेगी। लेकिन विष का प्याला मीरा के लिए अमृत बन गया। श्रीकृष्ण की कृपा से मीरा पर विष का कोई प्रभाव नहीं हुआ. जिसे देख सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की जय के नारों के साथ लीला का समापन हुआ।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?