सांसद पर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

भाजपा सांसद कंगना रनौत सहित चार भाजपा नेत्रियों पर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी करने वाले शक्तिनगर निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज

शक्तिनगर (सोनभद्र)। सोशल मीडिया के एक्स पर मंडी लोक सभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत सहित चार भाजपा नेत्रियों पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी करने वाले शक्तिनगर के प्रेमनगर निवासी युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने शनिवार को 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने शनिवार को एक्स के जरिये शक्तिनगर के प्रेम नगर निवासी तस्लीम अंसारी पुत्र मंसूर अंसारी नें सांसद कंगना रनौत, पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी, नवनीत राणा और माधवी लता पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी किया था। सोशल मीडिया से जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में रेलवे वर्कशॉप में तस्लीम अंसारी काम करता है। शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि प्रेमनगर निवासी तस्लीम अंसारी के खिलाफ 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment