



विष्णु अग्रहरी
O- विकास की मांग को लेकर हुआ मजबूत संगठन का निर्माण
दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर जनआंदोलन को संगठित रूप देने के लिए दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक स्थानीय डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भवन, कचहरी परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उदय लाल मौर्य ने की।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सिविल, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, प्रभु सिंह कुशवाहा, रामलोचन तिवारी, विष्णुकांत तिवारी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, दिलीप पाण्डेय, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रजेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल सहित कई वक्ताओं ने दुद्धी को जिला बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि यह मांग केवल एक कस्बे की नहीं बल्कि समूचे क्षेत्र की जनभावनाओं से जुड़ी है।
बैठक में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, हालांकि सदस्यों को फिलहाल कोई पदभार नहीं सौंपा गया है। आगामी बैठक म्योरपुर ब्लॉक में आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न पदों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक के मुख्य अतिथि, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि दुद्धी को जिला बनवाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन को जनआंदोलन का रूप देना होगा। इसके लिए क्षेत्र के हर वर्ग और हर गांव से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना जरूरी है।
इस अवसर पर कुलभूषण पांडेय, रामनारायण शर्मा, सत्यनारायण यादव, अवधनारायण यादव, देवनारायण खरवार, अशोक गुप्ता, रमेश सिंह कुशवाहा, पीसी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।