अमित मिश्रा
ब्लड बैंक में डोनेशन कैम्प का हुआ आयोजन
सोनभद्र। लायंस क्लब द्वारा मंगलवार को ब्लड डोनेशन कैंप जिला ब्लड बैंक में आयोजन किया गया। डॉक्टर अश्वनी कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया तत्पश्चात अध्यक्ष राधिका सिंह ने पांचवी बार ब्लड देकर शुभारंभ किया।
ब्लड डोनेट करने वाले सचिव कल्पना केसरी, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर, किशोरी सिंह, विमल अग्रवाल, जयकुमार केसरी, सृष्टि दुबे, डॉ० प्रियांशी केसरी, विजयनाथ उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, वेंकटेश दुबे, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह इत्यादि ने 17 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
अध्यक्ष राधिका सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को ब्लड डोनेट करना चाहिए क्योंकि एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। स्वस्थ व्यक्ति 90 दिन बाद फिर रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्त शरीर में तेजी से प्रवाहित होने लगता है इसलिए रक्तदान महादान है।
लायंस क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था है, लायंस क्लब रावर्ट्सगंज हमेशा ब्लड डोनेशन कैंप लगाता है तथा टीवी के मरीजों को गोद भी लिया है एवं निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करता है तथा आदि सामाजिक सेवा कार्य निरंतर करता रहता है।