जिला खनिज फाउन्डेशन मद से विकास कार्यों न कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

आदिवासी विकास परियोजना का हो गठन -जीत सिंह खरवार

बभनी (सोनभद्र) । जनपद सोनभद्र में जिला खनिज फाउन्डेशन के मद से विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है जिस कारण विकास के विभिन्न कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

राज्य सरकार और केन्द्र सरकार जनपदों के विकास के लिए विभिन्न कार्य कराते जाते हैं इसके साथ ही जनपद के विकास के माइनिंग, पावर प्लांट और कल कारखाने स्थापित है जनपदों में डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड के माध्यम से विकास कार्य कराए जाते हैं डी एम एफ मद से जनपद का विकास स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार के साधन, स्किल डेवलप्मेंट, पेयजल, मनोरंजन के साधन आदि होता है। इस फंड को खर्च करके जनपद को विकसित करने का कार्य किया जाता हैं।

लेकिन वास्तविक रूप में देखा जाए तो डी एम एफ का उपयोग समय पर नहीं हो रहा है जिससे होने वाले कार्य में देरी होती हैं।पत्र में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार नै लिखा है कि सोनभद्र जनपद में डी एम एफ के मुद्दे पर कई बार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण असली रूप में अमली जामा रूप नहीं ले पा रहा है। विधायक, सांसद द्वारा दिए गए कार्यों के प्रस्ताव को नजर अंदाज करने का काम किया जा रहा है जिससे जनता से किए गए वादे खोखले साबित हो रहे हैं।

सांसद और विधायक जब अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने जाते है तो जनता द्वारा मूलभूत सुविधाओं की मांग जनता द्वारा की जाती हैं और जनप्रतिनिधि जनता को इस बात से आश्वस्त करते हैं कि प्रस्ताव लिखकर दे दीजिए इतने महीने में हो जाएगा लेकिन जब साल दो साल बीतने लगते है तब जनप्रतिनिधि की बात खोखला साबित होने लगती हैं, और जनता का विश्वास भी जनप्रतिनिधि पर से टूटने लगता है। ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि जनता से किए गए वादे को, जनप्रतिनिधियों के आश्वासन और विश्वास को टूट रहा है इस बात मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।इसके साथ आदिवासी विकास परियोजना के गठन की मांग की है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?